Tuesday, 7 April 2020

ये सांसें अपनी

कभी न ठहरे ,
अनगिनत  अंधे दौड़ से निकलकर
सुनने या समझने
ये सांसें अपनी।

कभी न किया ग़ौर
बात सिर्फ थी इतनी
जीवन का आधार है
ये सांसें अपनी।

कभी न देखा इसे,
केवल किया महसूस,
ये सांसें अपनी।

कभी न मिली अहमियत  इसे,
जब तक ये हुई न आख़िरी,
ये सांसें अपनी।





No comments:

Post a Comment

Random thoughts or deliberate messages from the universe?

 It's been a while. Almost two years! So much has happened in these two years. Or maybe not.  Let me begin with things of the last year....