उड़ते उड़ते ये पहुँच जाते हैं जहाँ भी हो रही हो परीक्षा। एक आध चोर तो पकड़ेंगे ही आज, लिए यह उद्देश्य उड़ता हुआ पहुंचा यह फ्लाइंग स्क्वॉड हमारे कमरे में। फ्लाइंग स्क्वाड की बाज़ की नज़र आज किसी का शिकार तो ज़रूर करेंगी। कमरे में घुसते ही माना कहीं कोई धुन बजने लगी। पिंक पैंथर याद है क्या आपको ? इंस्पेक्टर क्लूज़ो जब कोई केस हल करने जाते हैं, और एक धुन बजती है , बिलकुल वैसी ही धुन। सबको मालूम हो गया था की अब फ्लाइंग स्क्वाड कमरे में पहुँच चुकी थी। आतंकियों को मार गिराने के लिए निडरता पूर्वक ये फ्लाइंग स्क्वाड आगे बढ़ते जा रहे थे। जनाब , ये भूलियेगा मत की हम परीक्षा कक्ष में बैठे हैं। घबराइए नहीं। इन आतंकियों के पास AK ४७ नहीं है , होंगे तो बस कुछ नोट्स , कुछ चिट्स या अपनी हथेलियों के पर्चे। क्या फ्लाइंग स्क्वाड की निडरता रंग लाई ? जान ने के लिए मत पढ़िए इस्सके अगला अंक।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Random thoughts or deliberate messages from the universe?
It's been a while. Almost two years! So much has happened in these two years. Or maybe not. Let me begin with things of the last year....
-
I open my eyes. It's still dark. I check for time on my cell phone. It's 6 in the morning. Realizing, it is yet not time to get up...
-
I came across a word today. A newly coined word it ought to be because the entries that i got while i googled the term, not a single optio...
-
Finally the Lit Fest could extract from within me the desire ,the intent to write. This is going to be my first entry of the year. Thr...
No comments:
Post a Comment